पर्वेक्षक ने दो दर्जन से अधिक मतदान बूथों का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_938.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
विधान सभा क्षेत्र के दो दर्जन गावो में स्थित बूथों का पर्वेक्षक श्रावण
ने स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बूथों पर प्रकाश,विजली बूथों पर
दरवाजा एंव अन्य व्यवस्था पर विशेष निगाह रखी। बताते है कि शनिवार को
पर्वेक्षक श्रावण हार्दिकर ने विहारी महिला डिग्री कालेज,फौजदार इंटर
मीडिएट कालेज,इस्लामिया स्कूल, रामगढ, भिदुना,गोहका,ब्लाक सहित दो दर्जन
गावो में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उक्त
अधिकारी ने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश से क्षेत्र के सभी मतदान
केंद्रों के साथ-साथ सम्बेदनशील एंव अति सम्बेदनशील बूथों की जानकारी
ली।निरीक्षण के दौरान पर्वेक्षक द्वारा मतदान केंद्र पर विजली,दरवाजा खिड़की
पानी एंव अन्य के बांबत चर्चा करते हुए जानकारी ली।इस दौरान ज्वाइन्ट
मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश,तहसीलदार के के मिश्रा भी मौजूद रहे।