उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच व एडीआर ने बच्चों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जौनपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र के ईशापुर व मीरपुर में उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच व एडीआर के संयुक्त सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मोहल्ले के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि मतदान जरूर करें। इस दौरान जिला प्रतिनिधि रमेश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान अवश्य करें। धनबलियों, बाहुबलियों, अपराधियों को कतई वोट न दें। मनपसंद प्रत्याशी न होने पर नोटा की बटन दबायंे। जो प्रत्याशी दारू, मुर्गा, साड़ी आदि का लालच देकर आपका वोट खरीदने की कोशिश करे, उसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से अवश्य करें। जो प्रत्याशी पढ़ा-लिखा हो, मिलनसार हो, लोगों के सुख-दुख सुनने वाला हो, जात-पात व भेदभाव न रखता हो, उसे वोट दें। कार्यक्रम की संयोजिका पूजा यादव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो 1050 हेल्पलाइन की सहायता से अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा सकता है। बच्चों की टोली ने नारा लगाया कि आओ मिलकर, अलग जगह सब मिलकर मतदान करायें। घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो। 5 साल में यह अवसर आता, जन-जन बनता भाग्य विधाता। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने विभिन्न समुदाय के बीच संदेश देकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

Related

news 7913864066012088599

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item