बैठक में वित्तविहीन शिक्षको की समस्याओं व उसके समाधान पर हुई चर्चा

 सुजानगंज(जौनपुर)बालवरगंज स्थित सरोज विद्याशंकर पीजी कालेज पर रविवार को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के तत्वावधान में एक दिवशीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं व उसके समाधान पर चर्चा किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाकर सम्मान जनक मानदेय के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा। 
बैठक के मुख्य अतिथि वाराणसी/ मिर्जापुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महासभा के एमएलसी प्रत्याशी डा. कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के संघर्ष व प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी व शिक्षक विधायक संजय मिश्रा द्वारा सड़क सदन तक संघर्ष का परिणाम है कि सरकार सेवानियमावली बनाने को विवश हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उमेश द्विवेदी व संजय मिश्रा ही ऐसे दो शिक्षक विधायक है जिन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है। शेष लोग जीतने के बाद सिर्फ अपना हित ही कर रहे है। कार्याक्रम के आयोजक व विशिष्ट अतिथि वाराणसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी अखिलेश सिंह ने कहा कि जब तक वित्तविहीन शिक्षको को समान कार्य के लिए समान वेतन नही मिल जाएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि शिक्षक व स्नातक एमएलसी का चुनाव जीतकर सदन में जाने वाले शेष माननीय वित्तविहीन शिक्षकों के समस्याओं पर चर्चा भी नही करते। सदन में उमेश द्विवेदी व संजय मिश्रा जब शिक्षक हितों की आवाज उठाते है तो शेष मूकदर्शक बनकर रह जाते है। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव 
में जीत हासिल करने के लिए सभी को जी जान से जुटना होगा। 
अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक विद्यासागर तिवारी व संचालन सन्तोष द्विवेदी ने किया। आभार जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने ज्ञापित किया। 
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बनवारी पाण्डेय, दिनेश राम, प्रमोद मिश्रा, प्रकाश चंद पाल, नन्हकऊ गुप्ता, तारकेश्वर पाण्डेय, शरद सिंह आदि ने अपना विचार ब्यक्त किया।

Related

news 7068854083759860682

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item