खेतों में डंठल जलाने पर देना होगा जुर्माना : D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि खेतों में पराली जलाना अब महंगा साबित होगा, ऐसा करने वालों पर जहां जुर्माना लगाई जाएंगी वहीं दोबारा पकड़े जाने पर कृषि विभाग के अनुदान से वंचित कर दिया जाएगा। यह कानून राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने खेतों से लाभदायक जीवाणुओं को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए लागू किया है।
  वर्तमान में रबी फसलों की कटाई के बाद, जो डंठल बचता है किसान उसे खेत में ही जला देते हैं फलस्वरूप भूमि की ऊपरी सतह जल जाती है उससे लाभदायक जीवाणु समाप्त होने के साथ ही पर्यावरण भी दूषित होता है फसल अवशेष जलाने से तमाम बस्तियों, खेतो, जंगलों आदि स्थानों पर अगलगी की तमाम दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने खेतों में फसल अवशेष जलाने वालों पर दंडात्मक कानून बना दिया है।
  फसल अवशेष जलाने पर जहां रुपया ढाई हजार से लेकर रु पंद्रह तक जुर्माने की राशि तय की गई है वही दोबारा खेत में फसल अवशेष जलाते हुए पकड़े जाने पर ऐसे कृषकों को कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदानों से भी वंचित कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने किसानों को सुझाव दिया है कि गेहूं की कटाई स्ट्रारीपर स हार्वेस्टर से ही कराएं। यह तंत्र डंठल का भूसा बना देगी इससे पशुओं के लिए चारा भी मिल जाएगा। वहीं दूसरी सबसे बड़ी समस्या खेत में आग लगने से भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है और मिट्टी के अंदर स्थित मित्र कीटों की मृत्यु हो जाती है इससे मृदा का संतुलन भी बिगड़ जाता है इससे निजात मिलेगी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बगैर स्ट्रा रीपर के हार्वेस्टर मशीन से कटाई पर भी रोक लगाई गई है जो भी हार्वेस्टर मशीन धारक बिना स्ट्रा रीपर के कटाई कराते हुए पाए गए तो उनकी मशीन जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया गया कि खेतों में डंठल जलाने से किसानों एवं पर्यावरण दोनों को क्षति होती है। मिट्टी में स्थित पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं वहीं मिट्टी के अंदर पल रहे केंचुआ व अन्य मित्र कीटों की भी असमय मौत हो जाती है। केंचुआ मिट्टी को भुरभुरा बना कर मृदा को उर्वरा बनाने का कार्य करता है। मृदा जीवन का आधार है इसे बचाएं।
 

Related

news 6998620135796799349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item