तार की चिन्गारी से रिक्शेवान का छप्पर राख

जौनपुर। खेतासराय थानार्न्तगत मानी कला में रविवार  को रहमत नगर पश्चिम तरफ मोड़ पर एक रिहायसी छप्पर में विद्युत की तार से चिंगारी निकलने से छप्पर जलकर खाक हो गया। उसमें रह रहे रिजवान अहमद उर्फ बनारसी रिक्शा वाले और उनका पूरा परिवार बाल बाल बच गया आनन फानन में सभी मोहल्ले वासी एवं राहगीरों ने किसी तरीके से आग को बुझाया। जब तक आग बुझ पाती तब तक रहायसी में छप्पर में रखे हुए सारे सामान घर गृहस्थी के जलकर खाक हो गए और पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया जिसमें से हजार नकद, खाने के सामान गेहूं ,चावल, आटा इत्यादि बिस्तर व पहनने के सारे कपड़े   जलकर खाक हो गए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से यह घटना घटी है। पूर्व में भी विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई थी कि आप विद्युत का तार जो नीचे लटकता रहता है। तेज हवा चलने के कारण आपस में सट जाने से चिंगारी निकलने लगती है कोई बड़ी घटना घट सकती है मगर इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं था और यह घटना आखिरकार घट गई जिसमें परिवार के सभी लोग  चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं , रिजवान अहमद  रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है बाकी कोई और आमदनी का जरिया नहीं है ।

Related

news 5580018482897815350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item