रूई गोदाम में आग से भारी क्षति
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_841.html
जौनपुर। जंघई बाजार में एक रुई के गोदाम में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब दो लाख रुपए से अधिक का सामान जल कर भस्म हो गया। जंघई बाजार में प्रिया साड़ी सेंटर की बड़ी दुकान है। दुकान पर कपड़े के अलावा रूई का थोक कारोबार होता है। दुकान मालिक धरमराज तिवारी है। रविवार को अचानक पूर्वान्ह रुई की गोदाम से धुआं निकलने लगा। जब तक लोग समझते गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। भयावह आग से बाजारवासियों में अफरा तफरी मच गई। दुकान से आग की लपटें देख लोग बाल्टी में पानी भरकर दौड़ पड़े किन्तु तेज लपटों एवं निकल रहे अंगारों के चते कोई भी नजदीक जाने का साहस नही जुटा पा रहा था। रुई में लगी आग इस तरह से बेकाबू और धधक धधक कर जल रही थी कि उस पर बाल्टी से फेंका जा रहा पानी ज्वलनशील का काम कर रहा था। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती व्यापारी का लाखों रुपये की रुई और कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे। पीड़ित व्यापारी धर्मराज ने बताया कि दो लाख से अधिक का रूई और कपड़ा जलकर नष्ट हुआ है।