आसमान से बरसी आग, पारा 44 पार
https://www.shirazehind.com/2019/04/44.html
जौनपुर। मौसम का मिजाज लगातार गर्म होता जा रहा है। आसमान से लग रहा आग बरस रही है। तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी से लोग पसीना-पसीना दिखाई दिए। पूर्वान्ह आठ बजे तक मौसम सामान्य रहा, लेकिन दोपहर में पसीने में लथपथ हो गये। तेज लू के कारण लोगों को दम घुटने लगा। गेहूं की कटाई और मढ़ाई के लिहाज से मौसम अनुकूल है। गर्मी का प्रकोप बढ़ने से बाजारों में एसी और कूलर की मांग बढ़ गई है। अप्रैल माह के शुरूआत से ही गर्मी बढ़ने लगी थी, लेकिन बीच-बीच में आंधी और बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया था। ले किन कई दिनों से जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, तपन बढ़ती गई। दोपहर में हालत यह हो रही थी कि पानी पीने के चंद मिनट बाद ही गला सूखने लग रहा था। साधन संपन्न लोग तो एसी और कूलर का उपयोग कर गर्मी से बचाव करते दिखाई दिए, लेकिन गरीब तबके के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज पर कोई बस आकर जैसे ही रुक रही थी, लोग उतरकर पानी तलाश रहे थे। गेहूं की कटाई और मढ़ाई के लिहाज से मौसम जरूर ठीक हो रहा है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।