बिना कनेक्शन भेजा बिजली बिल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_940.html
जौनपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही ने वृद्ध विधवा को बिना कनेक्शन के भेज दिया 4200 का बिल। बताते है कि केराकत क्षेत्र के नदौली ग्राम निवासिनी वृद्ध बबुनी देवी पत्नी स्व0 बरसाती यादव उस समय सकते में आ गयीं जब उनको 4200 रुपये का विधुत बिल पकड़ा दिया गया, जबकि बबुनी देवी के यहां विद्युत का कोई कनेक्शन व मीटर नही लगा है। अब वृद्धा को कोई राह नही सूझ रही क्या करे क्या न करे। वृद्धा का कहना है हम आर्थिक अभाव के वजह से ही विधुत का कनेक्शन नही लिया पर हमें नाहक ही बिजली का बिल भुगतान को भेज दिया गया। बबुनी देवी ने इसकी शिकायत दो बार उपजिलाधिकारी से की पर निराशा ही हाथ लगी।अब देखना ये है कि शासन प्रशासन से वृद्ध विधवा को क्या सहायता प्राप्त होती है।