कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_964.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद के पास रविवार को सुबह वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तीन व्यक्ति बेहोशी की हालत में
पाए गए। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर
दो ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने तीनों को अचेत कर भाड़े में मिले 42
हजार रुपये लूट ले गए। ट्रक के बारे में वे कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
अचेत पड़े तीनों व्यक्तियों को देख आस-पास के लोगों ने यूपी-100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान दोपहर बाद होश में आने पर अजय कुमार निवासी लालगांव थाना गढ़ जिला रीवां ने बताया कि वह अपने ही गांव के साथी खलासियों शिवा चौधरी व राज कुमार चौधरी के साथ रीवां से गिट्टी लोडकर केराकत आया था। गिट्टी गिराने के बाद भाड़े में मिले 42,200 रुपये लेकर वापस जा रहा था। रास्ते में बाकराबाद के पास तीन युवकों ने रोका। कार खराब होने की बात कहते हुए प्रयागराज तक लादकर ले चलने को कहा। वहीं तीनों को झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और रुपये लूट लिए। ट्रक के बारे में वह कुछ नहीं बता सका। खबर लिखे जाने तक शिवा चौधरी को होश नहीं आ सका है। ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।
अचेत पड़े तीनों व्यक्तियों को देख आस-पास के लोगों ने यूपी-100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान दोपहर बाद होश में आने पर अजय कुमार निवासी लालगांव थाना गढ़ जिला रीवां ने बताया कि वह अपने ही गांव के साथी खलासियों शिवा चौधरी व राज कुमार चौधरी के साथ रीवां से गिट्टी लोडकर केराकत आया था। गिट्टी गिराने के बाद भाड़े में मिले 42,200 रुपये लेकर वापस जा रहा था। रास्ते में बाकराबाद के पास तीन युवकों ने रोका। कार खराब होने की बात कहते हुए प्रयागराज तक लादकर ले चलने को कहा। वहीं तीनों को झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और रुपये लूट लिए। ट्रक के बारे में वह कुछ नहीं बता सका। खबर लिखे जाने तक शिवा चौधरी को होश नहीं आ सका है। ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।