सड़क हादसों में कार सवार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

 जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकलगंज दादूपुर निवासी धर्मेंद्र (40) निजी इंडिगो कार से रविवार को तड़के आंबेडकर नगर जिले से घर जा रहे थे। शाहगंज में तड़के करीब चार बजे अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। परिजनों के आने पर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुत्तीपुर नरहन निवासी लोचन गौड़ रविवार को साइकिल से घर जाते समय हनुमान मंदिर के पास बाइक के धक्के से बुरी तरह से जख्मी हो गए। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी राम प्रकाश पटेल रविवार को बाइक से फूलपुर से मुंगराबादशाहपुर की आते समय पांडेयपुर के पास ट्रक के धक्का मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी संदीप पुत्र मोहनलाल अपने शादी के निमंत्रण का कार्ड लेकर रिश्तेदार रमेश के साथ मोपेड से रिश्तेदारी में देने जा रहा था। नेवढि़या थाना क्षेत्र के हथेरा गांव के समीप टाटा मैजिक ने मोपेड में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related

news 3988765290690563418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item