अपराधी किस्म के 1350 लोगों जारी किया गया लाल कार्ड : SP

 जौनपुर।  लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटे पुलिस प्रशासन ने जिले भर में 1350 ऐसे असामाजिक व अपराधी किस्म के लोगों को खास तौर पर चिह्नित किया है जो बवाल कर सकते हैं। इन्हें 'लाल कार्ड' जारी किया गया है। मतदान के दिन वोट डालने के बाद एक तरह से वे घर में नजरबंद कर दिए जाएंगे। न तो किसी से मिल-जुल सकेंगे और न ही कहीं आ-जा पाएंगे। पुलिस इन पर नजर रखेगी। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। 
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ²ढ़ प्रतिज्ञ है। इसी क्रम में जिले भर में थानावार चिह्नित किए गए 1350 अपराधियों व असामाजिकतत्वों को चिह्नित कर उन्हें 'लाल कार्ड' दे दिए गए हैं। 12 मई को उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान केंद्र तक जाने की छूट होगी लेकिन उसके बाद वे न तो कहीं आ-जा पाएंगे और न ही किसी से मिल-जुल सकेंगे। पुलिस उनकी निगरानी करेगी। इसका उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इससे मतदान सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में मदद मिलेगी।

Related

religion 5305143036961954466

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item