15 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जायेगा वाहन स्वामियों को

 जौनपुर।  लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों के स्वामियों को भुगतान के लिए अबकी साल चक्कर नहीं काटना होगा। इतना ही नहीं उन्हें धनराशि भी अच्छी-खासी मिलेगी। वाहनों के भुगतान के लिए 29.50 लाख और ईंधन का 30 लाख रुपये चुनाव आयोग द्वारा अग्रिम भेज दिया गया है। आदेश है कि 15 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाए। 
चुनावों में हर साल वाहनों की भारी कमी होती थी। मतदान के एक दिन पूर्व पोलिग पार्टियों को ट्रकों, डीसीएम से भेजा जाता था। कोयले और अन्य व्यावसायिक वाहनों में जाने वाले मतदान कार्मिकों को तीखी धूप व गर्मी में जहां झुलसना मजबूरी थी वहीं कपड़े भी खराब हो जा रहे थे। सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, बीमार व महिला मतदान कार्मिकों को होती थी। इतना ही नहीं भुगतान के लिए भी वाहन स्वामियों को चक्कर काटना पड़ता था। जिसके चलते वह चुनाव में वाहन लगाने से कतराते थे।
जिले में इस साल समस्या का समाधान कर दिया गया है। वाहनों के भुगतान व ईंधन की धनराशि चुनाव आयोग द्वारा अग्रिम भेज दी गई है। आदेश है कि हर हाल में 15 दिनों के भीतर भुगतान कर दिया जाए। बड़े वाहनों का 1000 से लेकर 2000 हजार प्रतिदिन और छोटे वाहनों का 1500 से 1721 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना है। ईंधन का पैसा अलग से दिया जाएगा।
एआरटीओ उदयवीर सिंह ने बताया कि जनपद के दो लोकसभा क्षेत्रों में 875 बड़े और 900 छोटे वाहन लगाए गए हैं। आयोग की ओर से 29.50 लाख रुपये भुगतान और 30 लाख रुपये ईंधन का भेजा गया है। इसके अलावा 900 छोटे वाहनों में 400 पुलिस ने उपयोग में लिया था। इन वाहनों के भुगतान के लिए पुलिस विभाग में अलग से धनराशि आई है। वाहन स्वामी लागबुक के साथ वाहन स्वामी का नाम, बैंक खाता संख्या आईएफसी कोड के साथ जमा कर दें जिससे निर्धारित समय तक भुगतान किया जा सके।

Related

news 4934759532416158433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item