बुजुर्ग महिलाओ में दिखा वोट देने का गजब का जुनून

जौनपुर।लोकतंत्र के महापर्व में युवा, महिलाएं और बुजुर्गो ने जमकर हिस्सेदारी की। जोश ऐसा था कि चिलचिलाति धूप में बुजुर्ग महिलाएं अपने परिवार वाले के सहारे बुथों पर पहुंचकर मतदान किया। खुद चल नही सकती लेकिन वोट देने का ऐसा जुनून दिखा कि कोई  ट्राई साईकिल के सहारे तो कोई झपियां में बैठकर अपने के सिर पर सवार होकर मतदान करने के लिए बुथो पर पहुंची। नगर मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज बुथ पर हुसेनाबाद मोहल्ले निवासी 86 वर्षीय विमला श्रीवास्तव अपने पुत्र रोशन श्रीवास्तव के साथ ट्राई साकिल से पहुंचकर मतदान किया।
 खेतासराय में एक पुत्र द्वारा अपनी मां की मतदान इच्छा पूरी करने के लिए झौआ में बैठाकर बूथ तक ले जाना लोगों के लिए मिशाल बन गया।बूथ संख्या 61प्राथमिक विद्यालय कनवरियां में हो रहे मतदान में हिस्सा लेने के लिए महरौड़ा ग्राम निवासी 85 वर्षीय नरजी देवी ने अपने पुत्र फिरतु से वोट देने की इच्छा जाहिर की ऐसे में पुत्र ने चलने में असमर्थ अपने माँ की इच्छा पूरी करने के लिए एक झौआ में कम्बल रखकर उसमें अपने माँ को बैठाया और केंद्र तक लेजाकर मतदान कराया रास्ते में जो भी देखा इसे तो श्रवण कुमार की उपाधि दिया और कहा कि समाज के लिए यह प्रेरणा स्रोत है।

Related

news 4991189333877766486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item