सड़क हादसों में युवक की मौत, पांच लोग घायल

 जौनपुर।  जिले में सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
रविवार की रात करीब नौ बजे बाइक से जलालपुर जा रहे बरसठी थाना क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी संतोष यादव (40) व सचिन यादव मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव के पास पहुंचे तो अचानक सामने आ गए सांड़ से टकराकर दोनों बाइक सहित गिर जाने से बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने निजी वाहन सीएचसी मड़ियाहूं पहुंचया जहां डाक्टरों ने संतोष यादव को मृत घोषित कर दिया।
मुंगराबादशाहपुर में सुजानगंज बाईपास पर सोमवार को प्रात: इटहरा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार बाइक सहित कुत्ते से टकराकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंवारा थाना क्षेत्र के उचौरा के पास सोमवार को दोपहर टाटा मैजिक की टक्कर से इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सरायबीका निवासी सुनील यादव व मछलीशहर के ग्राम कोटवा निवासी सुभाष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थलोई निवासी बाइक सवार शोभनाथ पटेल मतरी गांव के पास पीछे से किसी वाहन के धक्का मार देने से घायल हो गया।

Related

news 4684198637947412306

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item