ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर किया पुलिस के हवाले

 जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। घंटों चली पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं युवती प्रेमी के साथ शादी रचाने की जिद पर अड़ी हुई है।
गांव में सुनसान स्थल पर प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देख ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद यूपी-100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों के परिजनों को बुलाया। सोमवार की सुबह दोनों पक्षों के परिजन थाने पर पहुंचकर घंटों पंचायत किए लेकिन नतीजा सिफर रहा। प्रेमिका प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। वहीं खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। किसी भी पक्ष ने किसी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी है। थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रपंच का है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 2723759582681259910

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item