प्रधान पति सहित आठ पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_274.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी एक छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस इंस्पैक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रा मंगला पाल ने दिए गये तहरीर मे अपने ही गांव के ग्राम प्रधान पति विनोद पाल सहित 8 लोगों पर आरोप लगाया है कि ये लोग सोमवार शाम को मेरे घर मे घुस गये और पूर्व मे लिखे गये मुकदमे में सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे । सुलह समझौता पर राजी ना होने पर सभी लोगों ने मुझे मारा-पीटा तथा घर का सामान भी तोड़ दिये। विदित हो कि छात्रा द्वारा घटना की सूचना तत्काल 100 नम्बर पर दिया गया था। घटना के बाद से ही छात्रा तहरीर लेकर थाने का चक्कर लगा रही थी घटना की जांच के बाद पुलिस ने विनोद पाल,मोखई पाल,सर्वजीत पाल, राजकुमार पाल, प्रवीण पाल सहित आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाच पड़ताल मे जुट गयी है। छात्रा ने बताया कि वह काफी गरीब है और घर पर केवल तीन बहने है। पिताजी मुम्बई मे मजदूरी करते है। किसी तरह से हम लोग अपना जीवन यापन करते है। चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पति तथा दबंग पड़ोसी आये दिन हम लोगों को परेशान करते रहते है।