पेड़ गिरने से बालिका घायल, मकान क्षतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_216.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रकसवा तकिया हरीपुर गांव मे पेड़ गिरने से एक बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी तथा मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परिजनों ने आनन फानन मे घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले आये जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताते है कि बाढ़ू गुप्ता का एक पुराना आम का पेड़ है जिस की डाल बगल के पड़ोसी सल्लू प्रजापति की तरफ गई हुई थी आरोप है कि आपसी रंजिश को लेकर बाढ़ू गुप्ता ने उस डाल को आधा काट कर छोड़ दिया था। वह डाल बुध्दवार शाम को अचानक सल्लू के मकान पर गिर गयी मकान के अन्दर मौजूद उसकी पुत्री 16 वर्षीया अन्नू दब गयी और गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसका इलाज जौनपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम मे चल रहा है।