पेड़ गिरने से बालिका घायल, मकान क्षतिग्रस्त

जौनपुर। जलालपुर  थाना क्षेत्र के  रकसवा तकिया हरीपुर गांव मे  पेड़ गिरने से  एक बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी  तथा  मकान भी पूरी तरह  क्षतिग्रस्त हो गया। परिजनों ने आनन फानन मे घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले आये  जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताते है कि बाढ़ू गुप्ता का एक पुराना आम का पेड़ है जिस की डाल बगल के पड़ोसी सल्लू प्रजापति की तरफ गई हुई थी आरोप है कि आपसी रंजिश को लेकर बाढ़ू गुप्ता ने उस डाल को आधा काट कर छोड़ दिया था। वह डाल बुध्दवार शाम को अचानक सल्लू के मकान पर गिर गयी  मकान के अन्दर मौजूद उसकी पुत्री 16 वर्षीया अन्नू   दब गयी और गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसका इलाज जौनपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम मे चल रहा है।

Related

news 4402436175317239630

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item