गर्म हवा के थपेड़ों से दिनचर्या प्रभावित

जौनपुर। सूरज के तेवर लगातार तल्ख हो रहे हैं। पिछले चार दिन से लगातार बढ़ रहा तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सूरज की तपिश और गर्म हवा के थपेड़े दिनचर्या को प्रभावित करने लगे हैं। जिला अस्पताल में गर्मी के सताए रोगी पहुंचने लगे हैं तो ठंडे पेयपदार्थो की बाजार में डिमांड बढ़ गई है।गुरूवार को धूप का असर तेजरहा और लू के थपेड़े अधिक कष्टकारक रहे।  बीते सप्ताह मौसम में बादल और बूंदाबांदी के बाद चार दिन के लिए गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन बीते शुक्रवार से पारा एक बार फिर से लगातार चढ़ रहा है।   दोपहर के समय धूप इतनी तेज होती है कि त्वचा को झुलसा देगी। वहीं लू के थपेड़ों ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। गर्मी से बचने के लिए दोपहर के समय लोग कम संख्या में ही घरों से निकले। बाजार में गर्मी का असर भी दिखाई दे रहा है, लस्सी, शिकंजी, आइसक्रीम और कोल्डड्रिक्स की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए छाता, चश्मा और अंगोछे का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजीशियन  का कहना है कि पिछले तीन दिन से बुखार, खांसी, जुकाम, पेट दर्द, इंफेक्शन आदि के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन गर्मी के तेवर ऐसे ही रहेंगे।  शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल आने की संभावना है।

Related

BURNING NEWS 6006441458413564324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item