गांवों में गन्दगी का अंबार, सफाई कर्मी गायब

जौनपुर। जिले के अधिकतर विकास खण्डों के गांवों में स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। सड़कें गंदगी से पटी हैं नालियों में सिल्ट जमा है। गंदा पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर बह रहा है। ग्राम प्रधान सफाईकर्मियों के गांव में न आने की बात कह सफाई कराने से हाथ खड़े कर रहे हैं। स्कूलों में बच्चों से सफाई करायी जाती है। स्वच्छता अभियान पर पानी की तरह पैसा भी बहाया जा रहा है, लेकिन जिनके ऊपर इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है वे ही अभियान की हवा निकालने में जुटे हैं। सफाई कर्मियों के  वेतन के रूप में हर माह  करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, कितु गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। अनेक गांवों में सीसी रोड से गांव में जाने वाले मार्ग के किनारे बनी नालियां सिल्ट से भर गई हैं। नाली भरने से पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर बह रहा है।  घरों के सामने पानी ओवरफ्लो कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी गांव में नहीं आता। कई माह से नाली की सफाई नहीं हुई है। पानी की सड़ांध से जीना दुश्वार है। कई ग्राम प्रधानों  ने बताया कि सफाईकर्मी गांव में नहीं आता। शिकायत करने पर अफसर नहीं सुनते।   स्वच्छता अभियान के नाम पर चाहे कितने भी कसीदें गढ़ लिए जाएं, लेकिन इनके उपयोग की जमीनी हकीकत क्या है। यह किसी भी गांव में जाकर आसानी से देखा जा सकता है। नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों के झांसे में फंसने से शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। गांवों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए शासन द्वारा बड़े पैमाने पर लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराई गई। इतना ही नहीं जागरूकता अभियान व गोष्ठियों के नाम पर भी पानी की तरह खूब पैसा भी बहाया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि कुछ माह के अंदर ही गांवों में शौचालयों की एक लंबी श्रृंखला खड़ी होते देर नहीं लगी, लेकिन मौजूदा समय में सीट, टंकी, फाटक व छत के अभाव में अधिकांश गांवों के शौचालय अधूरे पड़े हैं, जिसके कारण उपयोग में नहीं आ पा रहे हैं। हालांकि कागजी आंकड़ों में यह गांव आनन-फानन में काफी पहले ही खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके शौचालयों की जमीनी हकीकत देखने की फुर्सत ब्लाक व जिला स्तरीय हाकिमों को नहीं है। 

Related

news 2261065842760881155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item