रहस्यमय स्थितियों में अधेड़ की मौत

 जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी मोहल्ला निवासी अधेड़ की मंगलवार की शाम रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गई। परिजन भूमि विवाद को लेकर जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं आरोपित का कहना है कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही कारण साफ हो सकेगा। उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
उक्त मोहल्ला निवासी संजय कुमार प्रजापति को उसके परिजन मरणासन्न अवस्था लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान घंटे भर बाद उसकी मौत हो गई। परिजन मोहल्ले के ही एक व्यक्ति व उसके घर की दो महिलाओं पर भूमि विवाद को लेकर जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाने लगे। खबर लगने पर मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आरोपित पक्ष का कहना है कि संजय अत्यधिक शराब का सेवन करता था। वह टीबी व दमा का मरीज था। उसका ईलाज चल रहा था। उसकी मौत बीमारी के चलते हुई है। उसके परिजन उन्हें फंसाने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं। शहर कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 5177372512556258135

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item