फांसी से लटका पाया गया विवाहिता का शव

 जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में बुधवार की सुबह विवाहिता का शव घर में ही पंखे में फांसी से लटका पाया गया। परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। वहीं मायके वालों ने ससुरालीजन पर दहेज के लिए हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर लेकर छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी ओम प्रकाश यादव की पत्नी अर्चना यादव (27) मंगलवार की रात अपने कमरे में सोने चली गई। बुधवार की सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे जगाने गए। कमरे में भीतर का ²श्य देखते ही घर में कोहराम मच गया। कमरे में छत में लगे पंखे में साड़ी से फांसी के सहारे अर्चना की लाश झूल रही थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस व मायके वालों को दी। पुलिस शव को थाने ले आई। पूछताछ में परिजनों ने कहा कि अर्चना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। कारणों के बारे में पूछने पर अनभिज्ञता जताई। गांव में चर्चा है कि अर्चना व उसके पति में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। रोजी-रोटी के सिलसिल में गोवा रहने वाला ओम प्रकाश काफी दिनों से घर पर ही रह रहा था। मंगलवार को वह कहीं रिश्तेदारी में गया था। उसकी शादी सन 2012 में हुई थी। मृतका का मायका मछलीशहर कोतवाली के रामपुर कटाहित खास गांव में था। वह दो बच्चों आयुष (5) व अवनि (3) की मां थी। एसआइ रामाश्रय यादव ने बताया कि थाने पर पहुंचे मृतका के भाई संतोष यादव ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित चार ससुरालीजन के खिलाफ तहरीर दी है। छानबीन की जा रही है।

Related

news 1899452416379802500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item