कूड़े के ढेर में फेंका मिला लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_332.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के कोपा गांव से ढाई साल पहले चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर व
कारतूस मंगलवार की शाम कूड़े के ढेर में फेंके मिले। पुलिस छानबीन कर रही
है। उक्त गांव निवासी हरिहर सिंह के घर का ताला तोड़कर 25 सितंबर 2016 को एक
लाख रुपये, पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर, लाइसेंसी रिवाल्वर आदि चोरी हो
गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला
था। मंगलवार की शाम गांव स्थित एक कूड़े के ढेर की सफाई के दौरान रिवाल्वर व
छह कारतूस मिले। पुलिस ने रिवाल्वर कब्जे में लेकर छानबीन की तो वह हरिहर
सिंह की निकली। पुलिस रिवॉल्वर व कारतूस कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी कर रही
है।