जनरल स्टोर व प्रिंटिंग प्रेस दुकान में लगी आग से सब कुछ स्वाहा

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के मलसिल तिराहे मोड़ पर स्थित जनरल स्टोर व प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में बीती रात आग लग गयी जिसके चलते 23000 नगदी सहित लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुआ गांव निवासी जय प्रकाश गौतम उक्त बाजार में दुकान चलाते हैं जहां बगल वाले रूम में प्रिंटिंग प्रेस भी चलाते हैं। प्रतिदिन की भांति बीती रात दुकान बंद करके घर चले गये कि इधर मध्य रात को दुकान में आग लग गयी। आस-पास के लोगों ने दुकान मालिक को बताया और किसी तरह शटर का ताला खोला लेकिन तब तक जनरल स्टोर की दुकान में कापी, किताब, चप्पल, जूता, कुर्सी, फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया था। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस की दुकान के काउण्टर में रखा 23 हजार नगदी सहित दो लैपटाप, दो प्रिंटर, दो कम्प्यूटर मशीन, दो बैट्रा, दो फोटो स्टेट मशीन, प्रिंटिंग प्रेस की मशीन आदि राख हो गया। दुकानदार के अनुसार दोनों दुकान से लगभग 10 लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है जिसकी विकरालता से ऊपर के छत भी चटक गये।

Related

news 5834421931621190743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item