एडीआर के कलाकारों ने धनबल व बाहुबल पर किया करारा प्रहार

जौनपुर। ए.डी.आर. किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। यह चुनाव सुधारों को लेकर कार्य करने वाली संस्था है। उपरोक्त बातें एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिव रिफार्म ए.डी.आर. के प्रदेश प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव ने नगर के कोतवाली चौराहा, भण्डारी रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट कचहरी, गंगापट्टी चौराहा सहित अन्य जगहों पर आयोजित मतदाता जागरूकता संवाद एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कही। इसी क्रम में ए.डी.आर. के जिला प्रतिनिधि रमेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाताओं को टोल फ्री नम्बर 1950 देकर उन्हें एक बहुत बड़ा हथियार दिया है। साथ ही कलाकारों ने धनबल व बाहुबल पर करारा व्यंग्य किया। विशाल याज्ञिक, टिंकल राठौर, अमन अग्रवाल, राजेश राठौर, आदर्श कुमार ने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया। कार्यक्रम संयोजिका पूजा यादव ने कहा कि मतदाताओं को इस नाटक के माध्यम से प्रेरणा लेनी चाहिये। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से अपील किया की मतदान अवश्य करें। प्रलोभन में आकर किसी को वोट न दें तथा स्वच्छ छवि व ईमानदार प्रत्याशी को ही वोट दें। इस दौरान ए.डी.आर. द्वारा प्रकाशित विभिन्न प्रकार के पर्चे का वितरण किया गया। कार्यक्रम संचालन करते हुये हौसला गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 2557594462902867152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item