महागठबंधन की रैली में उमड़ी भीड़ ध्वस्त किया सारे रिकार्ड

जौनपुर। जौनपुर संसदीय सीट के बसपा-सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव द्वारा मंगलवार को आयोजित महापरिवर्तन रैली ने इतिहास बना दिया। इस बात की चर्चा पूर्वांचल विश्वविद्यालय सिद्दीकपुर के मैदान पर हुई रैली में उमड़ी भारी भीड़ के बाद शुरू हो गयी। जनपद में पहली बार अलग तरीके से आयोजित महारैली में जहां विशेष ढंग का पण्डाल बनाया गया था, वहीं रैली में पहुंचने वालों के लिये अपने नेताओं को सुनने एवं देखने की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी। रैली में आने वाले युवाओं ने जहां विभिन्न प्रकार की टीम बनाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं महिलाओं का उत्साह भी देखने लायक रहा। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि गठबंधन की यह महापरिवर्तन रैली नहीं, बल्कि महारैली थी। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित अन्य की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि आने वाला दिन परिवर्तन का ही है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर के अब तक के इतिहास में इतनी भीड़ कभी भी किसी भी राजनेताओं की रैली में नहीं दिखने को मिली है। रैली में उमड़े जनसैलाब ने इस कार्यक्रम को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है।

Related

news 5667103531440508467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item