आध्यात्मिक सत्संग समारोह 11 मई से
https://www.shirazehind.com/2019/05/11.html
जौनपुर।
रामाश्रम सत्संग उपकेन्द्र द्वारा आयोजित आध्यात्मिक सत्संग समारोह 11, 12
व 13 मई को नगर के राम आश्रम कालोनी (निकट पालिटेक्निक चौराहा) में
सुनिश्चित किया गया है। विगत वर्षों की भांति यह आध्यात्म उत्सव 11 मई दिन
शनिवार को सायंकाल 7 बजे से भजन, प्रवचन व ध्यान के साथ प्रारम्भ होगा।
इसके बाद 12 मई दिन रविवार को कार्यक्रम प्रातः काल से ही शुरू हो जायेगा।
दोनों पारियों में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग
लेने की संभावना है। कार्यक्रम का समापन 13 मई दिन सोमवार को सुबह साढ़े 8
से 10 तक भजन, प्रवचन व प्रसाद वितरण के साथ होगा। इस आशय की जानकारी दिनेश
प्रकाश कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।