साइकिल सवार को बचाने में मार्शल अनियंत्रित होकर पलटी, 5 जख्मी
https://www.shirazehind.com/2019/05/5_7.html
जौनपुर।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर स्थित जयपालपुर गांव
के कस्तूरबा विद्यालय के निकट मंगलवार को बदलापुर से प्रयागराज जा रही
मार्शल जीप साइकिल सवार को बचाने में सड़क के किनारे बनी पुलिया से टकराकर
खड्ढे में पलट गयी। पलटी। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार
हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
बदलापुर थाना क्षेत्र बदलापुर गांव निवासी शमशाद अली मार्शल जीप से पट्टी
प्रतापगढ़ निवासी रिश्तेदार एवं अपने परिवार के साथ मुम्बई जाने के लिये
ट्रेन पकड़ने प्रयागराज जा रहे थे। इस दौरान उपरोक्त स्थान पर अचानक सामने
आये साइकिल सवार को बचाने में मार्शल सड़क के किनारे बनी पुलिया में टकराकर
खड्ढे में पलट गयी। इस हादसे में शमशाद अली 22 वर्ष पुत्र माजुद्दीन, आजम
अली 44 वर्ष पुत्र नासिर अली, मरियम 65 वर्ष पत्नी आजम अली, निसार अहमद 20
वर्ष पुत्र मोहम्मद हारून व निजामुद्दीन 18 वर्ष पुत्र मुसाफिर गम्भीर रूप
से घायल हो गये। क्षेत्रीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को
एम्बुलेंस के माध्यम से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती
करवाया जहां निसार अहमद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि
अन्य सभी की हालत नाजुक देखते हुये बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज
दिया गया।