मछलीशहर तहसील परिसर में अधेड़ ने किया आत्मदाह का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_278.html
जौनपुर।
मछलीशहर तहसील परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौंह निवासी एक अधेड़ फरियादी ने शरीर पर
मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा।
अधिवक्ताओं की सक्रियता ने आग फैलने से पहले ही बुझा दिया जिससे अधेड़ की
जान बच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छे लाल पटेल मंगलवार को मिट्टी
का तेल लेकर तहसील परिसर में आने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश के
कार्यालय में गया। कार्यालय में उनके न रहने पर अधेड़ ने तहसील स्थित
आपूर्ति कार्यालय के सामने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया।
अधेड़ को जलता देखकर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा,
विनयप्रिय पाण्डेय, ललित मोहन तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता के अलावा
वादकारी दौड़े और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाये। इस बीच अधेड़ काफी जल
गया था। लोगों के पूछने पर फरियादी ने बताया कि उसके पट्टीदारों सहित
भू-माफियाओं ने फर्जी ढंग से बैनामा कराकर उसकी जमीन हड़प लिया है। शासन,
प्रशासन, पुलिस आदि को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आज ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट के सामने आत्मदाह के इरादे से आया था। उनके न रहने
की बात कहने पर पीड़ित ने कहा कि प्रार्थना पत्र देने के लिये पैसे भी नहीं
हैं, इसलिये आत्मदाह कर रहा हूं। सूचना पर पहुंचे कोतवाल पर्व कुमार सिंह
ने अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां समाचार लिखे जाने तक
स्थिति गम्भीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।