सड़क के किनारे पड़े फूस में शरारती तत्वों ने लगायी आग
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_743.html
जौनपुर।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह (सातवां) में मंगलवार को दिन
में लगभग डेढ़ बजे किसी शरारती तत्व ने सड़क के किनारे रखे फूस में आग लगा
दिया। इस भीषण गर्मी में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग
के विकराल रूप धारण करते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। किसी तरह लागों
ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी कुछ स्वाहा हो चुका था।