चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा टीटीई , गम्भीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_661.html
जौनपुर। दूसरों को नियम का पाठ पढ़ाने वाले कभी कबार खुद गलती कर बैठते
हैं। ऐसा ही वाकया जफराबाद रेलवे स्टेशन के समीप देखने को मिला, जब वरुणा
एक्सप्रेस में सवार होने के चक्कर में खुद टीटीई गिर कर घायल हो गया। उसके
सिर में गहरी चोट लगी है। दुर्घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने टीटीई
को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों उसकी गंभीर हालत को
देखते वाराणसी रेफर कर दिया। घटना सोमवार सुबह छह बजे की है। हौज शिवाला
गांव निवासी सीवी सेर्जन वरुणा एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे। ट्रेन के
जफराबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर पर पहुंचने पर सीवी ने चलती ट्रेन में
चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह खुद को संभाल नहीं पाए और गिर गए। जफराबाद
स्टेशन मास्टर संजीव सिंह का कहना है कि टीटीई के ट्रेन की चपेट में आने
कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।