दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला छीना चेन , विरोध करने पर झोका फायर

 जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बाभनपुर गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पति के साथ घर जा रही महिला की सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर हवाई हवा में गोलियां चलाते हुए भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए सुराग की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। 
अमारी बाभनपुर निवासी शिव कुमार सिंह अपनी पत्नी शिखा के साथ बाइक से बदलापुर से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर से चार सौ मीटर पहले घात लगाए मौजूद दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शिव कुमार को रोक लिया। बदमाशों ने झपट्टा मारकर शिखा के गले से सोने की चेन खींच ली। दंपती के प्रतिरोध करने और शोर मचाने पर बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए सुजानगंज की तरफ भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती से बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद सुराग की तलाश में बाजार में इलाहाबाद रोड स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं पा सकी है।

Related

news 4528411541615031030

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item