जौनपुर। सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जिले के होनहारो ने जबरदस्त बाजी मारी है। जिले होनहार छात्र योगेश गुप्ता ने 99,8 प्रतिशत प्राप्त करके जिले का पताका पूरे देश मे फहराया है वही व्यापारी परिवार से तालुख रखने वाली सम्यक सिंघानिया ने 97,4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सम्यक सिंघानियां के पिता संजय सिंघानियां व्यापारी है तथा चाचा सुरेन्द्र सिंघानियां भाजपा नेता है। उधर मां जयंती टूर एण्ड टेªवेल्स के अधिष्ठाता राधेकृष्ण उर्फ बबलू दुबे की बेटी खुशी दुबे भी अपने कुल का नाम रौशन करते हुए 96 फीसदी नम्बर पाप्त किया है। खुशी इसका श्रेय अपने माता पिता और शिक्षको को दे रही है। पत्रकार मनोज वत्स की बेटी जाहन्वी सिंह ने कुल 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उसकी सफलता से परिवार समेत कालेज के शिक्षक काफी खुश है।