गुनाहों से बख्शीश का महीना है रमजानः मौलाना

जौनपुर। जामिया इमाम जाफर सादिक के प्रोफेसर एवं मस्जिद अब्दुल खालिक मुल्ला टोला के इमाम मौलाना दिलशाद खान ने रमजान की फजीलत बयान करते हुये कहा कि इस्लाम में रमजान के महीने को सबसे पाक महीना माना जाता है। रमजान के महीने में कुरान नाजिल हुआ था। माना जाता है कि रमजान के महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। अल्लाह रोजेदार व इबादत करने वाले की दुआ कूबुल करता है और इस पवित्र महीने में गुनाहों से बख्शीश मिलती है। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों के लिये रमजान महीने की अहमियत इसलिये भी ज्यादा है, क्योंकि इन्हीं दिनों पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जरिये अल्लाह की अहम किताब ‘कुरान शरीफ’ जमीन पर उतरी थी, इसलिये मुसलमान ज्यादातर समय इबादत-तिलावत (नमाज पढ़ना व कुरान पढ़ने) में गुजारते हैं। मुसलमान रमजान के महीने में गरीबों व जरूरतमंदों को दान देते हैं।

Related

news 6421371818256044479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item