बहन की शादी के दिन भाई सहित दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_676.html
जौनपुर। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी कि इस बीच अचानक भाई के मौत की खबर ने पूरे परिवार पर वज्रपात कर दिया। एक तरफ जहां खुशियां एक मातम में बदल गयी वहीं चीख पुकार सुन आस-पास के लोग भी मौके पर दौड़ पड़ें। सेना का जवान बहन की शादी के लिए घर आया हुआ था। 06 मई को बहन की शादी होने के बाद उसकी भी शादी 15 मई को है। बहन की शादी की तैयारियों में वह जुटा था इसी बीच कुछ सामान लेने के लिए कहीं गया हुआ था कि अचानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें उसकी जान चली गयी। यह खबर जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। बताते हैं कि चोलापुर वाराणसी थाना क्षेत्र के कपीसा गांव निवासी 35 वर्षीय सग्गन प्रजापति व 37 वर्षीय मग्गन प्रजापति बाइक से अपनी रिश्तेदारी शादी में केराकत कोतवाली के रतनूपुर जा रहे थे वह घोड़दौड़ गांव के सामने पहुंचे ही थे कि गांव की तरफ से बाइक से आए आर्मी जवान 27 वर्षीय सचिन कुमार राजभर से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे जहां सग्गन व सचिन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं मग्गन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गयी जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मग्गन को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत आर्मी जवान के बहन की सोमवार को ही शादी है वह समान लेने बाजार जा रहा था वहीं सग्गन भी अपने साढूआने शादी में रतनूपुर जा रहा था। इस हृदयविदारक घटना से दोनों परिवारों की खुशियां गम में तब्दील हो गई। आर्मी जवान की भी शादी 15 मई को होने वाली थी। शादी से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई।