सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रविवार की देर रात चोरारी नहर पुलिया के पास गाय से टकरा जाने पर बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। लेकिन परिवारीजनों ने उसे गंभीर घायल समझकर एंबुलेंस से सीएचसी मड़ियाहूं ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।बतातंे है कि बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम बरेठी निवासी 35 वर्षीय संतोष यादव   मुम्बई में रहकर व्यापार करते थे। सप्ताह भर पूर्व वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने घर आए थे। रविवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के चोरारी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहे थे। वह जैसे ही चोराबरी गांव के पास स्थित बड़ी नहर पार किए कि अचानक बाइक के सामने गाय आ गई। जिसके कारण वह बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और जाकर गाय से टकराकर गिर गए। गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related

news 256985377628641153

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item