असलहों के साथ तीन पकड़े गये
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_300.html
जौनपुर। सरपतहां थाने की पुलिस ने तीन बदमाशो को असलहे के साथ पकड़ लिया । पुलिस के अनुसार क्षेत्र के संसारपट्टी बैरियर पर एसआई मदन लाल अपने सहयोगियों के साथ चेकिंग हेतु पहुँचे जहाँ पर एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रोका गया तो पीछे बैठे दो व्यक्ति उतरकर पीछे मुड़कर भागने लगे कि संदेह होने पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र पतिराम बिन्द निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर के से एक कट्टा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर , दिल चैन बिन्द पुत्र मुंसीराम बिन्द निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर के पास से एक कट्टा तथा मोटर साइकिल चालक सूर्यप्रकाश बिन्द पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर के पास से एक चाकू बरामद हुआ।