घरों में दौड़ा हाईटेशन करेण्ट, मां बेटा झुलसे
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_654.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुरैला गांव में सोमवार की भोर घरो में हाईटेंशन करेंट दौड़ गया, जिससे हड़कम्प मच गया। करेंट की चपेट में आ कर पुत्र और उसकी माँ झुलस गयी। दोनों का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। बताते है कि भोर में अचानक गांव में लगे 63 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से 11 हजार की सप्लाई कुछ समय के लिए घरों में दौड़ गयी जिससे गांव की 57 वर्षीया प्रेमलता सिंह पत्नी राधेश्याम सिंह और उनका 28 वर्षीय पुत्र शीलू सिंह झुलस गए। गांव के दीना नाथ सिंह के अमरनाथ सिंह, प्रेम तिवारी, हरिकेश विश्वकर्मा, मेवा विश्वकर्मा, धर्मदेव सिंह, बालेदीन राजभर, हौशिला शर्मा, राजेन्द्र, मखई, सुलतान, मोहम्मद सेराज समेत अन्य लोगों के करीब पांच लाख से ज्यादा का बिजली का सामान जल गया।