सरकारी धन के गबन के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं, आखिर क्यों?

जौनपुर। ग्राम प्रधान द्वारा आवण्टित सरकारी धन के गबन किये जाने की शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही न होने से क्षेत्रीय लोग हतप्रभ हैं। पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत करने वाले प्रमोद यादव व रामजनम यादव ने शुक्रवार को पुनः जिलाधिकारी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत किया। साथ ही सरकारी धन का गबन करने वाले प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार जनपद के विकास खण्ड डोभी के ग्राम पंचायत कोपा के प्रधान द्वारा मनरेगा एवं राज्य और 12वां वित आयोग के अन्तर्गत आवण्टित धनराशि का गबन किया गया है। ग्राम पंचायत के अन्तर्गत फर्जी निर्माण दिखाकर 24 लाख 32 हजार 808 रूपये का आहरण करने के सम्बन्ध में 10 मार्च 2018 एवं 28 मई 2018 को शिकायत की गयी है लेकिन आज तक प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। हालांकि 28 मई 2018 के अनुक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह एवं डीआरडीए के ए.के. कमलेश श्रीवास्तव द्वारा जांच की गयी है लेकिन इसके बावजूद भी जांच एवं कार्यवाही की जानकारी अभी तक लोगों को नहीं है।

Related

news 3801758945462226716

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item