हादसे में युवक की मौत, दो घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_303.html
जौनपुर। खेतसराय थाना क्षेत्र के खुदौली गाँव में तेरहवीं में शामिल होने जा रहे आजमगढ़ के तीन युवक सडक दुर्घटना में घायल हो गये सभी घायलों को पीएचसी सोंधी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि आजमगढ़ के बरदाँ थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी 23 वर्षीय अतुल पुत्र राजेश , 21 वर्षीय आकाश पुत्र पन्ने लाल तथा 21 वर्षीय सनी पुत्र लौटू राजभर कलाँपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बाइक से जा रहे थे तभी खुदौली मन्दिर के समीप बारात लेकर आ रही बस के आमने - सामने टक्कर हो गई। जिसमे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस की मदद से पीएचसी सोंधी लाया गया जहां पर सनी पुत्र लौटू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा अन्य दो घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने बारातियों को उतार कर बस को कब्जे में ले लिये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।