शौचालय की जांच में मिला घपला

जौनपुर । मुफ्तीगंज विकास खंड के मुफ्तीगंज खटिक बस्ती में रविवार को   विकास खंड अधिकारी ने शौचालय की जांच किया। जांच के दौरान शौचालय में घपला पाया गया। शौचालय मानक के विपरीत बनाया गया था जो मिट्टी के गारा से  बनवाकर ऊपर से प्लास्टर किया गया था। विकास खंड अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि लिस्ट में 373 का नाम अंकित था। जिसमें 60 अपात्र है और कुल 297 शौचालय बना है। जिसमें सोनकर बस्ती में शौचालय बन गया है लेकिन इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जांच के दौरान   महिलाओं ने बताया मिला उन्हे 11 हजार ही मिला जबकि 12 हजार मिलना चाहिए था।   ग्राम प्रधान से सच बोलने वाली महिलाओं से तू तू मै  भी हुआ । बीडीओ ने बताया कि यदि महिला लिख कर देती है तो प्रधान के खिलाफ कार्यवाही होगी यदि एक हजार रूपया के हिसाब से देखा जाय तो प्रधान ने दो लाख सत्तानबे हजार रूपया गवन किया गया है।

Related

news 5739937413337772159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item