राष्ट्रपिता के विचार व कार्य हमेशा जिन्दा रहेंगेः यज्ञ नारायण
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_666.html
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार व कार्य हमेशा जिन्दा रहेंगे।
सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के सिद्धांतों व कार्यों को आज पूरा
देश मान रहा है। उनके विचारों व कार्यों को नयी पीढ़ी को सीख करके समाज में
बड़ा परिवर्तन करने की जरूरत है। ग्राम स्वराज, स्वच्छता, स्वरोजगार,
अहिंसात्मक आंदोलन, गांव का झगड़ा गांव में निपटे, युवाओं का पलायन रोकने
हेतु ग्राम में स्वरोजगार की स्थापना गांधी जी का मूल सपना था। उक्त बातें
ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महात्मा गांधी के विचार पर
आधारित 3 दिवसीय शिविर के समापन पर बनवासी सेवा आश्रम के गांधियन विचारक
यज्ञ नारायण भाई ने कही। जनता जनार्दन इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम
में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता अमलदार यादव ने कहा कि
विद्यालयों में अवकाश के समय बच्चे अपना समय शिविर में बितायें। धनंजय राय
बलिया ने कहा कि गांधी जी के मूल मंत्र थे सफाई। यदि हमारा गांव साफ-सुथरा
रहेगा तो बीमारियां कम होंगी। अन्त में प्रतिभागियों ने बापू भजन रघुपति
राघव राजाराम पतित पावन सीताराम को गाया। साथ ही प्रतिभागियों को सहभागिता
प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सैदपुर, फरीदाबाद, मंगदपुर,
सिद्दीकपुर, ईशापुर के कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर का
संचालन करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने सभी के प्रति आभार
व्यक्त किया।