वाहन चलाते समय सावधानी बरते : रमेश मिश्रा

 सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षगृह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा  द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कार्यक्रम में आये हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सैकड़ों की संख्या में जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरते एवं बिना सीटबेल्ट एव हेलमेट लगाये वाहन का संचालन कदापि न करें।
     उन्होने कहा कि जिस प्रकार का कार्यक्रम आज यहाॅ पर हो रहा है इसी प्रकार का कार्यक्रम पूरे जनपद में और बड़े पैमाने पर कराया जाना आवश्यक है, ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढावा मिल सके। उन्होने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा यह है कि कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार न हो और हर व्यक्ति सुरक्षित अपने घर को पहॅूचे। कार्यक्रम में ए0आर0टी0ओ0 यू0बी0 सिंह ने बताया कि भारत में हर साल बहुत सी जिन्दगियां सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने से चली जाती है। उन्होने बताया कि यदि यातायात के नियमों का पालन किया जाय तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सलमान एण्ड ग्रुप की ओर से दिनांक-20.06.2019 को जनपद के विभिन्न चैराहों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इसी प्रकार के नुक्कड नाटक का आयोजन आगे भी पूरे जनपद में कराया जायेगा। जिसके माध्यम से यातायात सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने यातायात के बारे में बताया और ऐसी गलती न करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार, कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह बब्बू, सुजीत सिंह, सलमान शेख, हीरालाल, चन्द्रशेखर सिंह, आजाद, नितिन सिंह, मनीष सिंह, रमेश, धीरू, गुंजन, हरिश्चन्द्र पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में प्रिन्ट मिडिया तथा इलेक्ट्रानिक मिडिया के लोग मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम से सैकड़ों लोग सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी से लाभान्वित हुए।
जौनपुर। 

Related

news 6113013256991639752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item