मशीन खराब हैं..........

 खेतासराय ( जौनपुर) यूनियन बैंक शाखा खेतासराय में यदि आप खाताधारक है,और अपने खाते की लेनदेन की जानकारी हेतु पासबुक प्रिन्ट कराना चाह रहें हैं, तो महीने में कई चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, और जवाब में सिर्फ यही सुनने को मिलेगा कि अभी मशीन ( प्रिन्टर) खराब हैं| बाहर मशीन में प्रिन्ट कर लीजिए, जबकि उसके लिए आपके पासबुक के पीछे बारकोड का लगा होना अनिवार्य हैं , और यदि आप कहे कि बारकोड ही लगा दीजिए, तो उसके बदले में यही जवाब मिलता हैं कि बारकोड स्टीकर खत्म हो गया हैं | तमाम खाताधारकों ने बताया कि यही जवाब देना यहां के कर्मचारियों को आसान लगता हैं , और हम सब यही जवाब सुनकर वापस चले जाते हैं , जब कभी दोबारा आए तो , फिर से वही जवाब कि " मशीन खराब हैं" अब देखना यह है ,कि मशीन बनती कब हैं, और बारकोड स्टीकर कब तक आता हैं जिससे यूनियन बैंक के खाताधारकों को सहूलियत मिल सके। 

Related

news 1350149881616201275

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item