सपा नेता लालजी यादव हत्याकांड में अधिवक्ता गिरफ्तार , भड़के वकील , किया एसपी का घेराव

 जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में सनसनीखेज लालजी यादव हत्याकांड में दीवानी न्यायालय के पूर्व शासकीय अधिवक्ता जेडी यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को अधिवक्ता का चालान न्यायालय भेजा। जिला जज ने अंतरिम जमानत निरस्त कर दी। अगली सुनवाई शनिवार को होगी। गिरफ्तारी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर किया और नारेबाजी की। 
अध्यक्ष बृजनाथ पाठक, प्रभारी मंत्री अरविद तिवारी के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।सूचना पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र आए लेकिन काफी देर तक अधिवक्ताओं से नहीं मिले। अधिवक्ता कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शततन व नारेबाजी करने लगे। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने 23 जून को मंडलीय समीक्षा बैठक में आने पर मुख्यमंत्री के घेराव की चेतावनी दी तब एसपी वकीलों से मिले। अधिवक्ताओं ने जेडी की लालजी यादव हत्याकांड में संलिप्तता बताने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि 31 मई को अधिवक्ता अपने पुत्र का एडमिशन कराने मां दुर्गा विद्यालय गए थे। वहां लालजी ने मुकदमे के सिलसिले में फोन कर उनसे मिलने को कहा न कि अधिवक्ता ने। यदि वह घटना में संलिप्त होते तो क्या उनकी गाड़ी में बैठते। विवेचना में पुलिस के बुलाने पर बयान भी देने गए। संघ ने भी उनके उत्तम चरित्र और विवेचना में सहयोगात्मक रवैया की जिम्मेदारी लेते हुए एसपी को पत्र लिखा था और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री के आगमन के पर सफलता दिखाने के लिए जान-बूझकर पुलिस ने गिरफ्तारी की। गोली मारने वाले अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। किस आधार पर अधिवक्ता को गिरफ्तार किया गया। मृतक लालजी के ड्राइवर को अधिवक्ताओं ने संदिग्ध बताया। एफआइआर में ही है कि यामहा से मुंह पर गमछा बांधे आए तीनों बदमाश पहले ड्राइवर के पास गुमटी पर गए। इसके बाद स्कॉर्पियो के पास आकर उसमें बैठे लालजी यादव पर गोलियां चलाईं। एसपी ने कहा कि कुछ सबूत मिलने पर ही अधिवक्ता की गिरफ्तारी की गई है। संलिप्तता गई है। अधिवक्ताओं की मांग पर एसपी ने निष्पक्ष विवेचना का आश्वासन दिया।

Related

news 5957283964085549254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item