एक कर्मचारी बर्खास्त, दो डॉक्टरों का ट्रांसफर

 जौनपुर।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां में बुधवार को कूड़ेदान में मिले आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की नाराजगी प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत तीन लोगों को भारी पड़ी। सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां अस्पताल प्रभारी सहित एक चिकित्सक का स्थानांतरण कर दिया वहीं सेवा प्रदाता कंपनी के आपरेटर की सेवा तत्काल समाप्त कर दी।
बुधवार को अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर आयुष्मान भारत जन आरोग्य कार्ड कथित तौर पर कूड़ेदान में फेंके हुए मिले थे। अस्पताल के ही एक चिकित्सक ने मीडिया चैनल वालों को बुलाकर इसका वीडियो बनवाया और वायरल कर दिया गया। किसी ने स्वास्थ्य मंत्री को भी ट्वीट कर दिया। इसके बाद हड़कंप मचा और आनन फानन में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी। गुरुवार को तहसीलदार शाहगंज के नेतृत्व में जांच टीम अस्पताल पहुंची और मामले की गहराई से पड़ताल करते हुए अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी।
उधर सीएमओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जैसलाल व डेंटल हाइजेनिस्ट डा. विपनेश सिंह का जहां स्थानांतरण कर दिया वहीं सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत आपरेटर ज्योति भूषण सिंह की सेवा समाप्त कर दी। प्रशासन की उक्त कार्यवाही से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Xह्नह्वश्रह्ल;इस लापरवाही में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ शासन से निर्देश मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फौरी तौर पर दो चिकित्सकों का स्थानांतरण करने के साथ ही आपरेटर की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Related

news 6221520273894595412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item