चोरी की 15 मोबाइल बरामद, तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/07/15_22.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि मछलीशहर पुलिस ने ताजुद्दीनपुर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर शातिर मोबाइल चोर नन्हकू बिन्द पुत्र मटुकधारी बिन्द ग्राम मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही , नगेन्द्र बिन्द पुत्र बृजलाल बिन्द निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही तथा अजहरूद्दीन पुत्र बेचन शाह निवासी सिंहपुर थाना सुरियावा जनपद भदोही को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मोबाइल चोर बोलेरो गाड़ी से दुकानो मे सेंध मारकर चोरी कर सामन उठा ले जाते हैं, यह काम ये लोग काफी समय से कर रहा थे तथा मछलीशहर कस्बा एवं आस पास के कस्बों में यह घटनाये कारित कर रहा था । अभियुक्तों ने बताया कि यह चोरी की घटना को अपने सह अभियुक्त सत्यभान उर्फ दद्धा पुत्र जयनाथ गौतम नि. सिंहपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही व उसी के गाँव के अभियुक्त पन्ना पुत्र अज्ञात के साथ मिलकर चोरीध्नकबजनी की घटना को अन्जाम दिया करते हैं। अभियुक्तगण के पास से कस्बा मछलीशहर मे जंघई तिराहे के पास मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी किया गया ं नगुआपार में शराब की दुकान का ताला तोड़कर तीन पेटी शराब व पैसे चुराये गये थे व चोरो का गिरोह प्रतिदिन शाम को बोलेरो से निकलते थे एवं दूरदराज जाकर ताला तोड़कर रात मे चोरी करते है एवम् लोगो के जग जाने पर उनको डराते धमकाते है व भाग जाते है। उनके पास से 15 चोरी की मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बोलेरो और नकब बरामद हुआ।

