पशु तस्कर फरार, ट्रक में लदी 19 गाय बरामद
https://www.shirazehind.com/2019/07/19_22.html
जौनपुर। मछलीशहर व सिकरारा की संयुक्त टीम द्वारा बरईपार में एक ट्रक पशु तस्करी का व एक मृत व 19 जिन्दा गाय तथा चार बछड़े जो तस्करी करके वध हेतु ले जाये जा रहे थे पकड़े गये है एवं ट्रक का चालक तथा तीन पशु तस्कर अन्धेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर भाग गये, । पुलिस के अनुसार वे ट्रक मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पशुतस्करी कर रहे थे। भागे हुए पशुतस्करो की तलाश जारी है।

