नेपाल से आई महिला ने पति से मांगी 70 हजार रूपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता
https://www.shirazehind.com/2019/07/70_22.html
जौनपुर। नेपाल से आई चंदिका ने चंदवक निवासी पति मनीष से गुजारा मांगते
हुए परिवार न्यायालय की कोर्ट में सोमवार को भरण पोषण का मुकदमा दायर किया।
उसने प्रतिमाह 70 हजार रुपये भरण-पोषण की मांग किया। कोर्ट ने पति के
खिलाफ समन जारी करते हुए अगली सुनवाई पर कोर्ट में तलब किया है।
नेपाल के नुवाकोट जिला निवासी चंदिका ने परिवार न्यायालय की कोर्ट में
अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम के माध्यम से चंदवक निवासी मनीष सिंह के खिलाफ भरण
पोषण का मुकदमा दायर करते हुए प्रतिमाह गुजारा भत्ता की मांग किया। उसने
आरोप लगाया कि मनीष नेपाल में मोबाइल टावर का काम करता था। वहीं उससे
जान-पहचान हो गई। शादी की बात कह कर अपने गांव लाया तथा हिदू रीति-रिवाज से
उससे शादी की। बाद में दहेज में 5 लाख रुपये और चार चक्का गाड़ी की मांग को
लेकर पति व ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। पति का दूसरी महिला से
संबंध था। उसका बच्चा वादिनी के पेट में था। पति व ससुराल वालों ने उसे
इतना मारा-पीटा कि गर्भ में पल रहे भ्रूण की मृत्यु हो गई। मनीष उसके साथ
जंगली, वहशी हैवानों की तरह व्यवहार करता था। 29 जून 2019 को 9 बजे सुबह
उसके सारे गहने व कपड़े रख कर उसे मारपीट कर ससुराल वाले घर से निकाल दिए।
इसके बाद वह मायके चली आई और भुखमरी के कगार पर है।

