20 घंटे से बिजली गुल , बिलबिलाई जनता
https://www.shirazehind.com/2019/07/20.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के गजराजगंज मोहल्ले में करीब 20 घंटे से
बिजली न मिलने से क्षुब्ध लोगों ने गुरुवार की शाम विद्युत विभाग के खिलाफ
जमकर नारेबाजी किया। बुधवार की रात करीब 12 बजे गजराजगंज मोहल्ले में ट्रक
के धक्के से विद्युत तार टूट गया था जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लोगों
को उमस भरी गर्मी और पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिजली विभाग के
जेई को सूचना देने के बाद भी तार को नहीं जोड़ा गया। विभाग के रवैये के
खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क किनारे लोग धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर
थानाध्यक्ष अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों को
समस्या से अवगत कराया। जिसपर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो घंटे की
भीतर तार जोड़कर विद्युत व्यवस्था बहाल करा दी जाएगी तब जाकर लोग शांत हुए।