पीयू कैट का प्रवेश शुरु, कुलपति ने किया निरीक्षण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीयू कैट-2019 के तहत परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रवेश सोमवार से शुरू हो गया। पीयू कैट में उत्तीर्ण प्रवेश प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी।  सोमवार को कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने विभिन्न विभागों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया का निरीक्षण  किया।  उन्होंने कहा कि बाहर से आये  विद्यार्थियों को कोई असुविधा नही होनी चाहिए।  प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) इन्स्टीट्यूट आफ फिजीकल साइंसेज, स्टडी एंड रिसर्च में एम एससी (फिजिक्स), एम एससी (केमिस्ट्री), एम ए/ एम एससी (मैथेमेटिक्स), एमएससी (अप्लाइड जियोलॉजी) और फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज के तहत बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रम, एमबीए, एमबीए (एचआरडी),  एमबीए (फाइनेंस कंट्रोल), एमबीए (ई-कॉमर्स), एमबीए (एग्रीबिजनेस), एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स), विधि विभाग में पञ्च वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी, विज्ञान संकाय में एमएससी (बायो टेक्नोलॉजी), एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी), एमएससी (बायोकेमेस्ट्री), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान), इंजीनियरिंग संकाय में एमसीए, बीसीए और अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय में एम ए (जनसंचार एवं पत्रकारिता), एम ए एवं एम एससी (व्यावहारिक मनोविज्ञान) आदि में विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया। .

बीसीए,बीएससी और एमए गणित समेत पीयूकैट के रिक्त सीटों पर  सीधे प्रवेश हेतु 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | अभ्यर्थी सीधे सम्बंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं|  इन सभी पाठ्यक्रमों के प्रवेश की प्रक्रिया 10 से 15 जुलाई तक जारी रहेगी | शुल्क, सीटों की संख्या एवं अर्हता आदि का विवरण विश्वविद्यालय की  वेबसाइट पर उपलब्ध है | उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यू पी सी)-2019 के माध्यम से बी टेक, एम सी ए, एम बी ए  एवं बी फार्म (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री) में प्रवेश पाने हेतु रिपोर्टिंग 5 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 जुलाई तक जारी रहेगी जिसका विवरण विश्वविद्यालय की  वेबसाइट पर उपलब्ध है |

Related

news 5237894847482225023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item